मुंबई, २८ जून (हिं.स.)। बाजार में आज के शुरआती कारोबार में मजबूती रही और 82 अंक से अधिक चढक़र 26,485.28 पर पहुंच गया। ऐसा निवेशकों की ओर से निचले स्तर पर लिवाली बढ़ाने से ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने ब्रेक्जिट से जुड़ी आशंकाएं खारिज होने के संकेत के मद्देनजर हुआ।
इसके अलावा गुरुवार को जून के डेरिवेटिव कारोबार की समाप्ति पहले शार्टकवरिंग से भी सूचकांक को मजबूती मिली।
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 82.32 अंक या 0.31 प्रतिशत चढक़र 26,485.28 पर चल रहा था। सूचकांक कल के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में पांच अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था।
एनएसई निफ्टी भी 81,000 के स्तर को पार कर गया और 29.20 अंक या 0.36 प्रतिशत चढक़र 8,123.90 पर चल रहा था। कारोबारियों ने कहा कि चुनिंदा बड़े शेयरों में निचले स्तर पर लिवाली बढऩे से मदद मिली।
हिंदुस्थान समाचार / आर.बी.यादव / आर.के.द्विवेदी
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 82.32 अंक या 0.31 प्रतिशत चढक़र 26,485.28 पर चल रहा था। सूचकांक कल के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में पांच अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था।
एनएसई निफ्टी भी 81,000 के स्तर को पार कर गया और 29.20 अंक या 0.36 प्रतिशत चढक़र 8,123.90 पर चल रहा था। कारोबारियों ने कहा कि चुनिंदा बड़े शेयरों में निचले स्तर पर लिवाली बढऩे से मदद मिली।
हिंदुस्थान समाचार / आर.बी.यादव / आर.के.द्विवेदी