मुंबई, 28 जून (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन कारोबार में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 74.53 अंकों की मजबूती के साथ 26,477.49 पर जबकि निफ्टी 27.40 की बढ़त के साथ 8,122.10 पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.7 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 26,410.66 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.35 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,096.05 पर खुला।
गत सोमवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 20.96 अंकों की बढ़त के साथ 26,418.67 पर जबकि निफ्टी 1.20 अंको की मामूली कमजोरी के साथ 8,087.40 पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/दि./उपासना
गत सोमवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 20.96 अंकों की बढ़त के साथ 26,418.67 पर जबकि निफ्टी 1.20 अंको की मामूली कमजोरी के साथ 8,087.40 पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/दि./उपासना